दहेज प्रथा व भ्रूण हत्या का विरोध करें

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं राज्यपाल मांडू : जिस देश की बच्चियां पढ़ी लिखी हैं, वह देश विकासशील है. आज के परिवेश में हमारी बच्चियां भी किसी से कम नहीं हैं. हमारी बच्चियां आइपीएस बन कर देश की सेवा कर रही हैं. उक्त बातें राज्यपाल द्रोपदी मुरमू ने मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 8:48 AM

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं राज्यपाल

मांडू : जिस देश की बच्चियां पढ़ी लिखी हैं, वह देश विकासशील है. आज के परिवेश में हमारी बच्चियां भी किसी से कम नहीं हैं. हमारी बच्चियां आइपीएस बन कर देश की सेवा कर रही हैं. उक्त बातें राज्यपाल द्रोपदी मुरमू ने मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, मांडू में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि समाज की कुरीतियों को दूर करना होगा. दहेज भी बहुत बड़ा कोढ़ है.

उन्होंने छात्राओं से दहेज प्रथा के विरोध की बात कही. बच्चियों से दहेज मांगनेवाले लोगों से रिश्ता नहीं जोड़ने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि नर और नारी दोनों एक दूसरे के पूरक हैं. एक के बिना दूसरा अधूरा है. उन्होंने लोगों से भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने आैर बच्चियों को पूर्ण रूप से शिक्षित करने पर बल दिया. इससे पूर्व, राज्यपाल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके पर जिला उपायुक्त राजेश्वरी बी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ अनंत कुमार, एसडीपीओ निधि, एलआरडीसी गोरांग महतो, डीटीओ संजीव कुमार, बीडीओ जयकुमार राम, सीओ रवींद्र कुमार, बीइइओ डॉ विजय कुमार, वार्डन रेणु कुमारी मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वरी बी ने की. संचालन शिक्षक संजय राय व धन्यवाद ज्ञापन डीएसइ अनिल कुमार चौधरी ने किया.

नाटक का मंचन देख कर भावुक हुईं राज्यपाल : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शीर्षक से संबंधित नाटक का मंचन देख कर राज्यपाल सहित सभी लोग भावुक हो गये. कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं ने भ्रूण हत्या पर जीवंत नाटक प्रस्तुत कर सभी को हैरान कर दिया. राज्यपाल ने सभी बच्चियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए कराटे का प्रशिक्षण लेने पर जोर दिया.

बच्चियों ने राज्यपाल को सौंपा प्रतीक चिह्न : स्कूली छात्राओं द्वारा बनायी गयी राज्यपाल व उपायुक्त की तसवीर प्रतीक चिह्न के रूप में दी गयी. राज्यपाल ने बच्चियों द्वारा बनायी गयी पेंटिग की सराहना की.

सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम : राज्यपाल के आगमन को लेकर एनएच 33 से लेकर स्कूल परिसर के चारों ओर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था थी. चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया था. स्कूल परिसर के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया था.

Next Article

Exit mobile version