पीओ ऑफिस पर प्रदर्शन तीन को

नौजवान संघर्ष समिति की बैठक रामगढ़. नौजवान संघर्ष समिति की बैठक अरगड्डा कमेटी हॉल में बुधवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता रणधीर गुप्ता ने की. संचालन कार्तिक महतो ने किया. बैठक में अरगड्डा-सिरका कोलियरी को बचाने पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि अरगड्डा-सिरका कोलियरी को बचाने के लिए गोलबंद होकर संघर्ष किया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 8:06 AM

नौजवान संघर्ष समिति की बैठक

रामगढ़. नौजवान संघर्ष समिति की बैठक अरगड्डा कमेटी हॉल में बुधवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता रणधीर गुप्ता ने की. संचालन कार्तिक महतो ने किया. बैठक में अरगड्डा-सिरका कोलियरी को बचाने पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि अरगड्डा-सिरका कोलियरी को बचाने के लिए गोलबंद होकर संघर्ष किया जायेगा. निर्णय लिया गया कि तीन अप्रैल को सिरका पीओ कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में शिवशंकर सोनी, कमरूल, एस डे, संतोष सिंह, हुसैन, छोटू पटेल, कार्तिक महतो, मिथिलेश शर्मा, राजेंद्र केसरी, राजू राम, निरंजन सिंह, विनोद कुमार गुड्डू, जयदेव, रतन मुंडा, गोरे मुंडा, परमानंद जोशी, सुभाष ठाकुर, साजिद, फारूक, बिरसा प्रजापति, माधा राम, विष्णु मुंडा, पुनीत प्रसाद केसरी, अनिल मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version