कोयलांचल फिल्म की शूटिंग में झारखंड आये थे विनोद खन्ना, रामगढ़ जिले में हुई थी शूटिंग
फिल्मी पर्दे का खूबसूरत चेहरा विनोद खन्ना का आज निधन हो गया. अपने अभिनय और खास हाव -भाव से दर्शकों के जेहन में लंबे समय तक जगह बनाने वाले विनोद खन्ना जीवन के अंतिम दिनों तक सक्रिय रहे. झारखंड में उनके फिल्म कोयलांचल की शूटिंग हुई थी. इस दौरान वे लंबे समय तक झारखंड के […]
फिल्मी पर्दे का खूबसूरत चेहरा विनोद खन्ना का आज निधन हो गया. अपने अभिनय और खास हाव -भाव से दर्शकों के जेहन में लंबे समय तक जगह बनाने वाले विनोद खन्ना जीवन के अंतिम दिनों तक सक्रिय रहे. झारखंड में उनके फिल्म कोयलांचल की शूटिंग हुई थी. इस दौरान वे लंबे समय तक झारखंड के नक्सली इलाकों में रहे.
फिल्म में धनबाद के कोयला माफिया की कहानी थी. विनोद खन्ना सरयू भान सिंह का किरदार निभाये थे. फिल्म का मुख्य किरदारविनोदखन्ना ने निभाया था. रामगढ़ और रांची जिले में हुए फिल्म की शूटिंग में सुनील शेट्टी ने जिलाधिकारी काभूमिका निभाया. फिल्म उतनी कामयाब नहीं हो पायी लेकिन विनोद खन्ना ने अपने अभिनय से आमिट छाप छोड़ा.
बेशक वे फिल्मी करियर छोड़ कुछ दिनों के लिए रजनीश के पास चले गये, लेकिन जब वापस आये तो फिल्मों में उनका करियर शानदार रह. विनोद खन्ना 70-80 केदशक में विनोद खन्ना की तुलना राजेश खन्ना और धर्मेन्द्र के साथ तुलना की जाती थी. तीनों अभिनेता देखने में स्मार्ट थे. फिल्मों मेंउन्होंने ज्यादासहायकअभिनेताोँकी भूमिका निभाया लेकिन इसके बावजूद भी उनके किरदार की अलग छाप रहती थी. गाने मेंवो जबर्दस्त जंचते थे.