रोबा कॉलोनीवासी मनोज के घर में लोगों ने की तोड़-फोड़
30 -35 की संख्या में थे हमलावर घर में की गयी तोड़फोड़, सामान भी उठा कर ले गये महिलाओं के साथ हुआ दुर्व्यवहार लोगों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर किया रोड जाम सेवटा के रहनेवाले थे हमलावर रामगढ़. रांची रोड रोबा कॉलोनी स्थित मनोज सिंह के आवास पर रात लगभग पौने नौ […]
30 -35 की संख्या में थे हमलावर
घर में की गयी तोड़फोड़, सामान भी उठा कर ले गये
महिलाओं के साथ हुआ दुर्व्यवहार
लोगों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर किया रोड जाम
सेवटा के रहनेवाले थे हमलावर
रामगढ़. रांची रोड रोबा कॉलोनी स्थित मनोज सिंह के आवास पर रात लगभग पौने नौ बजे लाठी-डंडे व हथियारों से लैस 30-35 लोगों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने घर में तोड़-फोड़ की आैर घर के सामान भी लेते गये. घटना के समय घर के मालिक मनोज सिंह घर पर नहीं थे.
भतीजा सन्नी घर से बाहर टहल रहा था. घर में केवल महिलाएं थीं. घर में अनिता देवी, उषा देवी, शालिनी व नेहा थीं. हमलावरों ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार आैर मारपीट भी की. भुक्तभोगी परिवार व कॉलोनीवासियों ने बताया कि हमलावर निकटवर्ती गांव सेवटा के थे. इनमें से कुछ को वे लोग पहचानते भी हैं. मामला आपसी विवाद का नजर आ रहा है.
दो तीन दिन पूर्व भी कुछ विवाद हुआ था. कॉलानी वासियों का कहना था कि कॉलोनी में रहनेवाले जसदीप सिंह ने हमलावरों को घर में किसी के नहीं होने की बात कह कर बुलाया था. घटना के बाद कॉलोनीवासियों ने सेवटा के लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर रांची रोड में अशोक सिनेमा हॉल के निकट रोड जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि जब तक दोषियों को नहीं पकड़ा जायेगा, तब तक रोड जाम रहेगा. घटना की सूचना मिलने पर कुजू ओपी पुलिस व रामगढ़ थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया. समाचार लिखे जाने तक रोड जाम था.