बेटी को विदा कर खुद छोड़ दी दुनिया
भुरकुंडा : हंसी-खुशी घर के लोगों ने मीनू को शादी के बाद विदा किया. इसके कुछ घंटे बाद मीनू के पिता चेतलाल करमाली का निधन हो गया. इसके साथ ही घर में खुशी का माहौल गम में बदल गया. भुरकुंडा पटेल नगर के करमाली टोला में रहनेवाले पूर्व सीसीएलकर्मी चेतलाल करमाली ने अपनी बेटी मीनू […]
भुरकुंडा : हंसी-खुशी घर के लोगों ने मीनू को शादी के बाद विदा किया. इसके कुछ घंटे बाद मीनू के पिता चेतलाल करमाली का निधन हो गया. इसके साथ ही घर में खुशी का माहौल गम में बदल गया.
भुरकुंडा पटेल नगर के करमाली टोला में रहनेवाले पूर्व सीसीएलकर्मी चेतलाल करमाली ने अपनी बेटी मीनू की शादी धूमधाम से मुरपा गोला निवासी ऋषि करमाली के साथ की थी. 29 अप्रैल को बारात आयी. 30 अप्रैल को अहले सुबह विदाई हुई. इसके बाद सुगर की बीमारी से पीड़ित पिता की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. घर के लोग उन्हें डॉक्टर के पास ले गये, लेकिन चेतलाल ने दम तोड़ दिया. सूचना के बाद बेटी-दामाद भी पहुंचे. बताया गया कि मीनू ललपनिया में बैंक ऑफ इंडिया में पीओ के पद पर कार्यरत है.