मजदूर ने किया आत्मदाह का प्रयास, प्रशासन ने रोक दिया

कार्य पर वापसी की मांग को लेकर प्रबंधन को आत्मदाह की दी थी चेतावनी पतरातू : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पीवीयूएनएल द्वारा कार्य से हटाये गये 87 मजदूरों को वापस लेने की मांग को लेकर सुखसागर प्रसाद ने रविवार को आत्मदाह का प्रयास किया. इस संबंध में झारखंड विद्युत कामगार संघ इंटक के सुखसागर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 12:57 AM
कार्य पर वापसी की मांग को लेकर प्रबंधन को आत्मदाह की दी थी चेतावनी
पतरातू : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पीवीयूएनएल द्वारा कार्य से हटाये गये 87 मजदूरों को वापस लेने की मांग को लेकर सुखसागर प्रसाद ने रविवार को आत्मदाह का प्रयास किया. इस संबंध में झारखंड विद्युत कामगार संघ इंटक के सुखसागर प्रसाद ने 28 अप्रैल को ही मुख्यमंत्री समेत रामगढ़ एसपी, विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को पत्र दिया था.
इसके कारण सुबह सात बजे से ही एसडीओ अनंत कुमार, डीएसपी वीरेंद्र कुमार चौधरी, बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप, कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर सच्चिदानंद सिंह, थाना प्रभारी शिवशंकर जमादार सशस्त्र बल के साथ प्लांट गेट के पास मौजूद थे. सीआइएसएफ के भी पदाधिकारी व जवान माैजूद थे. लगभग नौ बजे सुखसागर प्रसाद आत्मादाह के लिए प्लांट गेट पहुंचे. उनके इस आंदोलन के समर्थन में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि समेत अन्य आंदोलनरत मजदूर भी थे. सुखसागर प्रसाद के वहां पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. इसका विरोध मजदूर आैर लोगों ने किया. पुलिस सुखसागर को थाने ले गयी. आश्वासन के बाद उन्होंने लिखित रूप से आत्मदाह के निर्णय को स्थगित कर दिया.
मजदूरों को मिला आश्वासन : सुखसागर प्रसाद को थाने ले जाने के बाद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. कहा कि पीवीयूएनएल प्रबंधन उनके साथ छलावा कर रहा है.
वादे के अनुसार, उन्हें कार्य पर वापस नहीं रखा जा रहा है. उन्होंने पूर्व की तरह मजदूरों के नियोजन की मांग की. इस पर एसडीओ अनंत कुमार ने कहा कि कानून को अपने हाथ में नहीं लें. मांगों को लेकर प्रबंधन के साथ शीघ्र वार्ता कर समाधान निकाला जायेगा. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर मुद्दे पर वार्ता की जायेगी.
उपस्थित लोग : मौके पर पीवीयूएनएल के अधिकारियों में पीके विश्वास, रोहित पाल, देवाशीष मुखर्जी समेत भाजपा के मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार साहू, किशोर कुमार महतो, दिलीप सिंह, नागेंद्र सिंह, झाविमो के दुर्गाचरण प्रसाद, प्रदीप महतो, मुखिया राजू कुमार, पंसस नीरज गुप्ता, मजदूरों में विगन महली, अनिकेत आनंद, दीपक यादव, दिनेश महतो, दिलीप कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version