profilePicture

मतदान के बाद रेस्टोरेंट में मिलेगी 10% की छूट

रामगढ़ : जिले भर के नये मतदाता मताधिकार के बाद अगर रेस्टोरेंट में डिनर के लिए जायेंगे, तो उन्हें बिल में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. नये मतदाता मत प्रयोग के बाद अंगुली पर लगे निशान को होटल संचालक को दिखायेंगे. इसे लेकर गुरुवार को उपायुक्त अबु इमरान व एसपी रंजीत कुमार प्रसाद ने जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 4:15 AM

रामगढ़ : जिले भर के नये मतदाता मताधिकार के बाद अगर रेस्टोरेंट में डिनर के लिए जायेंगे, तो उन्हें बिल में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. नये मतदाता मत प्रयोग के बाद अंगुली पर लगे निशान को होटल संचालक को दिखायेंगे. इसे लेकर गुरुवार को उपायुक्त अबु इमरान व एसपी रंजीत कुमार प्रसाद ने जिले भर के होटल व रेस्टोरेंट संचालकों के साथ बैठक की. बैठक के बाद उपायुक्त ने बताया कि नये मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए देश के अन्य शहरों में भी होटल व रेस्टोरेंट मालिकों द्वारा सहयोग किया जा रहा है.

रामगढ़ जिला में भी जिला प्रशासन ने इसकी पहल की है. होटल मालिकों व रेस्टोरेंट मालिकों को कहा गया है कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत और वे क्या-क्या स्कीम दे सकते हैं, इसकी लिखित जानकारी वे जिला प्रशासन को दें.

10 लाख की निकासी पर दें जानकारी : उपायुक्त व एसपी के साथ जिले भर के बैंकों शाखाओं के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में प्रशासन द्वारा बैंकों को निर्देश दिया गया कि चुनाव के दौरान अगर कोई व्यक्ति 10 लाख या इससे अधिक की निकासी करता है, तो इसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को उपलब्ध करायें.

Next Article

Exit mobile version