महिला से छिनतई का प्रयास
कुजू : बाइकर्स गैंग ने मंगलवार को छिनतई की घटना का अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन महिला की चालाकी के कारण अपराधी इसमें सफल नहीं रहे. मिली जानकारी के अनुसार, बुमरी निवासी लाली बेदिया अपनी छोटी बेटी व नतिनी जोबो भुरकुंडा निवासी के साथ कुजू स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 15 हजार रुपये की […]
कुजू : बाइकर्स गैंग ने मंगलवार को छिनतई की घटना का अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन महिला की चालाकी के कारण अपराधी इसमें सफल नहीं रहे. मिली जानकारी के अनुसार, बुमरी निवासी लाली बेदिया अपनी छोटी बेटी व नतिनी जोबो भुरकुंडा निवासी के साथ कुजू स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 15 हजार रुपये की निकासी कर मोटरसाइकिल (जेएच02एके- 2389) से घर लाैट रही थी. डटमा मोड़ गढ़वा होटल के समीप (मोटरसाइकिल सवार) दो युवकों ने छिनतई की कोशिश की. इस दाैरान श्री बेदिया की बेटी मोटरसाइकिल से गिर गयी. बताया जाता है कि बाइकर्स गैंग के अपराधी बैंक से ही उनका पीछा कर रहे थे.