बरकाकाना : एसआर इवेंटरस व इमेज स्टूडियो के तत्वावधान में होटल दी केन, रांची में द्वितीय दी इमेज नेशनल फोटोग्राफी कंटेस्ट 2017 का आयोजन एक मई को किया गया था. इसमें बरकाकाना ओपी क्षेत्र के दुर्गी बस्ती निवासी मो मुंतजिर ने बेस्ट नेचर फोटोग्राफी का अवार्ड जीत कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. आयोजित कार्यकम में मुंतजिर द्वारा खींचे गये फोटो को बेस्ट फोटो के रूप में चुना गया. मुख्य अतिथि बलवीर दत्त, निर्णायक अशोक करण, रमीज खान ने मुंतजिर को पुरस्कृत किया. बेस्ट अवार्ड मिलने की खबर पर पूरे क्षेत्र में हर्ष है.
मुंतजिर ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा के शिक्षकों को दिया है. मुंतजिर की सफलता पर हरिरत्नम, उदेश अग्रवाल, गुलाम गौस, मो तबारक, मुजमील अहमद, दिलीप साव, राजाराम साव, शमशाद अहमद, रामेश्वर गोप, नरेंद्र कुमार महतो, मो खलील, कैसर हसन, महताब आलम, गोविंदा, मो साजिद, संतोष यादव ने
बधाई दी है.