सीसीएल कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन
कोल माइंस प्रोविडेंट फंड (सीएमपीएफ) के इंप्लाइ प्रोविडेंट फंड (इपीएफ) में विलय के प्रस्ताव के विरोध में कोयला मजदूरों ने आंदोलन की तैयारी पूरी कर ली है. नाै मई को दिल्ली में होनेवाली मजदूर यूनियनों की बैठक में इसकी घोषणा हो सकती है. रामगढ़ जिला के कई प्रखंडों में इसके विरोध में प्रदर्शन किया जा […]
कोल माइंस प्रोविडेंट फंड (सीएमपीएफ) के इंप्लाइ प्रोविडेंट फंड (इपीएफ) में विलय के प्रस्ताव के विरोध में कोयला मजदूरों ने आंदोलन की तैयारी पूरी कर ली है. नाै मई को दिल्ली में होनेवाली मजदूर यूनियनों की बैठक में इसकी घोषणा हो सकती है. रामगढ़ जिला के कई प्रखंडों में इसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है.
गिद्दी(हजारीबाग) : कोल माइंस प्रोविडेंट फंड (सीएमपीएफ) के इंप्लाइ प्रोविडेंट फंड (इपीएफ) में विलय के प्रस्ताव के विरोध को लेकर सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ने शनिवार को अरगडा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. नारेबाजी के बाद सभा भी की गयी. सभा में कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी सुधीर कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय सचिव अखौरी प्रदीप प्रसाद व दीपक कुमार ने कहा कि सरकार सीएमपीएफ को इपीएफ में विलय करने की योजना बना रही है. इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह मजदूर विरोधी कदम है. सरकार की इस योजना से मजदूरों को आर्थिक नुकसान होगा. इससे मजदूरों में असंतोष फैल रहा है.
वक्ताओं ने कहा कि 10वां वेतन समझौता अभी तक लागू नहीं किया गया है. केंद्र सरकार व कोल इंडिया प्रबंधन से इसे अविलंब लागू करने की मांग की. सभा के बाद कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल ने कोयला सचिव के नाम प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा. सभा का संचालन अखौरी प्रदीप प्रसाद ने किया. माैके पर अखिलेश सिंह, एसएम कैसर, मो मुख्तार, राजकुमार यादव, अमित मुखर्जी, सपन बनर्जी, हरमैल सिंह, लखवीर सिंह, शिवशंकर कुमार, रामेश्वर कुमार, सत्येंद्र सिंह, शिवकुमार साहू, संतोष सिंह, इंद्रदेव सिंह, जयराज तिवारी, विपिन चौबे, बालेश्वर करमाली, सुरेश मांझी, कमल घटवार, नवीन ठाकुर माैजूद थे.