गोला में ट्रैक्टर के साथ दो पकड़ाये
गोला : गोला वन क्षेत्र के मगनपुर चक्रवाली में वनपाल प्रेम प्रसाद ने अवैध पत्थर लदा टैक्ट्रर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति शिव प्रसाद एवं एम रहमान बताये जाते हैं. इनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया. वनपाल ने बताया कि […]
गोला : गोला वन क्षेत्र के मगनपुर चक्रवाली में वनपाल प्रेम प्रसाद ने अवैध पत्थर लदा टैक्ट्रर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति शिव प्रसाद एवं एम रहमान बताये जाते हैं.
इनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया. वनपाल ने बताया कि चक्रवाली जंगल से अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन कर ट्रैक्टर से अन्यत्र ले जाया जा रहा था. सूचना मिलने के बाद ट्रैक्टर के साथ दोनों को गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि गोला वन क्षेत्र के चक्रवाली, सोसोखुर्द, कोरांबे, धोरधोरा, अंवराडीह जगंलों में पत्थर का अवैध उत्खनन जोरों पर है.