छापामारी में भारी मात्रा में शराब बरामद, दो गिरफ्तार

80 लीटर देसी, 42 पीस पाउच व तीन पीस अंगरेजी शराब बोतल बरामद गिद्दी(हजारीबाग) : गिद्दी पुलिस ने गिद्दी सी व बड़काचुंबा बेहराटांड़ के चार घरों व होटलों में छापामारी कर 80 लीटर देसी तथा 42 पीस पाउच व तीन बोतल अंगरेजी शराब बरामद किया है. हालांकि बड़काचुंबा के वकील बैठा के घर से पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 8:48 AM
80 लीटर देसी, 42 पीस पाउच व तीन पीस अंगरेजी शराब बोतल बरामद
गिद्दी(हजारीबाग) : गिद्दी पुलिस ने गिद्दी सी व बड़काचुंबा बेहराटांड़ के चार घरों व होटलों में छापामारी कर 80 लीटर देसी तथा 42 पीस पाउच व तीन बोतल अंगरेजी शराब बरामद किया है. हालांकि बड़काचुंबा के वकील बैठा के घर से पुलिस को कुछ नहीं मिला है. इसे लेकर गिद्दी सी के दिनेश महतो व सुनील कुमार महतो को गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया गया है.
इस संबंध में गिद्दी थाना में दर्ज मामला में गिद्दी सी के दिनेश महतो व सुनील महतो तथा बड़काचुंबा के महेश बैठा को नामजद आरोपी बनाया गया है. गिद्दी पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर मालूम हुआ था कि गिद्दी सी के लालजी व झबरा होटल में शराब बिक्री होती है और बड़काचुंबा बेहराटांड़ के महेश बैठा व वकील बैठा के घर में अवैध तरीके से देसी शराब बना कर बेचा जाता है.
इसके आधार पर पुलिस ने लालजी महतो के होटल से 12 पीस पाउच व तीन पीस अंग्रेजी शराब तथा कुलेश्वर महतो उर्फ झबराहोटल से 30 पीस पाउच व 30 लीटर अवैध देसी शराब बरामद किया गया. इनलोगों ने पुलिस को संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं किया.
पुलिस को बड़काचुंबा बहेराटांड़ में महेश बैठा के घर में छापामारी के दौरान 50 लीटर देसी शराब बरामद किया. महेश बैठा घर से फरार हो गया. वकील बैठा के घर में छापामारी करने पर कुछ नहीं मिला. गिद्दी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि हेसला गांव के करमाली टोला में अवैध शराब बनाया जाता है. वहां पर जल्द ही छापामारी की जायेगी. छापामारी अभियान में गिद्दी थाना के सतीश उरांव, एएसआई मोहम्मद नसीम सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version