मंत्रोच्चार से गूंजा पूरा मंदिर प्रक्षेत्र
रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर में मंगलवार को वैशाख शुक्लपक्ष की चतुदर्शी के अवसर पर मां छिन्नमस्तिके देवी की जयंती मनायी गयी. सुबह में मां छिन्नमस्तिके देवी की विशेष पूजा-अर्चना हुई. यज्ञ मंडप में पुजारियों ने छिन्नमस्तिके पाठ, अभिषेक, हवन, पूजन एवं मां का विशेष श्रृंगार किया. पुजारियों ने बताया कि आज ही के दिन मां […]
रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर में मंगलवार को वैशाख शुक्लपक्ष की चतुदर्शी के अवसर पर मां छिन्नमस्तिके देवी की जयंती मनायी गयी. सुबह में मां छिन्नमस्तिके देवी की विशेष पूजा-अर्चना हुई. यज्ञ मंडप में पुजारियों ने छिन्नमस्तिके पाठ, अभिषेक, हवन, पूजन एवं मां का विशेष श्रृंगार किया. पुजारियों ने बताया कि आज ही के दिन मां छिन्नमस्तिके देवी का प्रादुर्भाव हुआ था.
इसके कारण ही प्रत्येक वर्ष मां छिन्नमस्तिके की जयंती धूमधाम से मनायी जाती है. पूरा मंदिर क्षेत्र मंत्रोच्चारण से गूंज रहा था. शाम में मां छिन्नमस्तिके देवी की महाआरती की गयी. मौके पर न्यास समिति के अध्यक्ष अशेष पंडा, सचिव सुभाशीष पंडा, अजय पंडा, असीम पंडा, सुजीत पंडा, सुबोध पंडा, लोकेश पंडा, ब्रजेश पंडा, छोटू पंडा, सेठी पंडा, गुड्डू पंडा, उत्तम पंडा, पप्पू पंडा, बापी पंडा, दीपांकर पंडा मौजूद थे.
भंडारा का आयोजन : जयंती के अवसर पर पंचवटी आश्रम में भंडारा का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में खीर व खिचड़ी का वितरण किया गया.
फूलों से सजा मां का दरबार : जयंती को लेकर मां छिन्नमस्तिके देवी के मंदिर को फूलों से सजाया गया था. यहां की विद्युत सज्जा देखते ही बन रही थी. पूरा क्षेत्र रोशनी से जगमगा रहा था.