जर्जर तार से हो सकती है दुर्घटना
भुरकुंडा : भुरकुंडा बाजार व ग्रामीण क्षेत्रों के जर्जर तार व पोल को लेकर स्थानीय चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने बुधवार को विद्युत विभाग के एसडीओ से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान क्षेत्र के खस्ताहाल पोल व जर्जर तारों को बदलने की मांग रखी गयी. इस संबंध में एसडीओ को ज्ञापन भी दिया. ज्ञापन […]
भुरकुंडा : भुरकुंडा बाजार व ग्रामीण क्षेत्रों के जर्जर तार व पोल को लेकर स्थानीय चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने बुधवार को विद्युत विभाग के एसडीओ से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान क्षेत्र के खस्ताहाल पोल व जर्जर तारों को बदलने की मांग रखी गयी. इस संबंध में एसडीओ को ज्ञापन भी दिया. ज्ञापन में कहा गया कि पटेलनगर आवासीय कॉलोनियों का तार काफी जर्जर हो चुका है. इसके कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है.
भुरकुंडा बाजार की स्ट्रीट लाइट काफी दिनों से खराब है. रात में बाजारों में अंधेरा रहता है. चेंबर के पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा कि भुरकुंडा बाजार व ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित विद्युत बहाली की मांग भी एसडीओ से की गयी है. मौके पर एसडीओ बासुदेव प्रसाद ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान जल्द कर दिया जायेगा. स्ट्रीट लाइट को अविलंब ठीक किया जायेगा. भुरकुंडा बाजार में नये कनेक्शन के लिए शिविर लगाया जायेगा. एसडीओ श्री प्रसाद ने लोगों से एलइडी लगाने की अपील की है. ज्ञापन सौंपने वालों में श्याम किशोर सिंह, भागवत दुबे, राकेश कुमार सिंह, अशोक शामिल थे.
आजसू की जन परिचय सभा आज से
गिद्दी(हजारीबाग). आजसू पार्टी के बैनर तले 11 मई से डाड़ी प्रखंड के विभिन्न गांवों में जन परिचय सभा शुरू होगी.इसकी सूचना आजसू पार्टी के प्रखंड पदाधिकारी बलवीर प्रजापित व मदन राम ने दी. उन्होंने बताया कि हेसालौंग पंचायत के दोतल्ला में 11 मई को व हेसालौंग गांव में 12 मई को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता की समस्याओं को चिह्नित कर पार्टी आंदोलन करेगी.