औरंगाबाद : जिले के स्थानीय न्यायालय में पेशी के लिए शनिवार को ले जाये गये छह कैदी हाजत की खिड़की तोड़ कर फरार हो गये. हालांकि, पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से उनमें से चार को धर दबोचा. एसपी ने बताया कि स्थानीय मंडल कारा से अदालत में पेशी के ले जाये गये इन कैदियों में से तीन को तत्काल पकड़ लिया गया था, जबकि एक अन्य को कुछ देर पहले पुलिस ने पुन: गिरफ्तार कर लिया.
अदालत हाजत से अभी भी फरार दो कैदियों के नाम राकेश गुप्ता और अमित शर्मा है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा सघन छापेमारी की जा रही है. कोर्ट हाजत प्रभारी को निलंबित करने की कार्यवाही की जा रही है.