दुर्घटना में महिला की मौत, जाम पुलिस पर पथराव

गोला/मगनपुर : रामगढ़ में गोला-मुरी मार्ग के डीमरा गांव के प्रज्ञा केंद्र के समीप निर्माणाधीन पुलिया के निकट ट्रक, बोलेरो व मोटरसाइकिल में एक साथ टक्कर हो गयी. घटना में डभातू निवासी उर्मिला देवी की मौत हो गयी. चार लोग घायल हो गये. घटना शनिवार शाम करीब 6.30 बजे की है. घायलों में बाइक चला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 8:18 AM
गोला/मगनपुर : रामगढ़ में गोला-मुरी मार्ग के डीमरा गांव के प्रज्ञा केंद्र के समीप निर्माणाधीन पुलिया के निकट ट्रक, बोलेरो व मोटरसाइकिल में एक साथ टक्कर हो गयी. घटना में डभातू निवासी उर्मिला देवी की मौत हो गयी. चार लोग घायल हो गये. घटना शनिवार शाम करीब 6.30 बजे की है. घायलों में बाइक चला रहे उर्मिला देवी के पति कोलेश्वर महतो सहित दो की हालत गंभीर है. उर्मिला देवी और कोलेश्वर महतो अपनी भतीजी का सोहर (मिठाई) पहुंचा कर सिल्ली से डभातू लौट रहे थे. बोलेरो में सवार दो अन्य लोगों के भी घायल होने की सूचना है. इनमें एक ही हालत गंभीर है. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी.
इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलने के करीब घंटे भर देर से पुलिस मौके पर पहुंची. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ दिया. पुलिस पर पथराव भी किया. इससे एक पुलिसकर्मी को चोट लगी है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान यहां जल जमाव हो गया है. ठेकेदार की लापरवाही के कारण डायवर्सन नहीं बना, जिससे दुर्घटना हुई.

Next Article

Exit mobile version