सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौत, एक घायल
अरगड्डा. रामगढ़ अरगड्डा मार्ग के बीच महुआटांड़, हेसला में सोमवार की रात सड़क हादसे में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में मोटरसाइिकल पर सवार तीन युवकों में दो युवकों की मौत हो गयी. एक गंभीर रूप से घायल युवक का रांची स्थित रिम्स में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, हेसला निवासी शिबू […]
अरगड्डा. रामगढ़ अरगड्डा मार्ग के बीच महुआटांड़, हेसला में सोमवार की रात सड़क हादसे में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में मोटरसाइिकल पर सवार तीन युवकों में दो युवकों की मौत हो गयी. एक गंभीर रूप से घायल युवक का रांची स्थित रिम्स में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, हेसला निवासी शिबू बेदिया, संजय बेदिया व शंकर बेदिया मोटरसाइिकल (डीएल-6एकजेड-5594) से अरगड्डा की जा रहे थे. महुआटांड़ के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर तेज गति से सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटना के बाद तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए रामगढ़ लाया गया. यहां इलाज के क्रम में संजय बेदिया व शिबू बेदिया की माैत हो गयी. घायल शंकर बेदिया को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. इस घटना हेसला ग्राम में शोक है.
