रंगदारी मांगने की शिकायत

एक बार पांच हजार देने के बाद फिर 20 हजार रुपये जयंत सिन्हा के कार्यक्रम के नाम पर मांगा गया कनीय अभियंता ने थाना में आवेदन देकर की शिकायत जांच के बाद होगी कार्रवाई : पुलिस रामगढ़ : सैन्य अभियंत्रण सेवा के गैरिसन इंजीनियर कार्यालय, रामगढ़ में कनीय अभियंता सिविल के पद पर कार्यरत मोइनुद्दीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 8:39 AM
एक बार पांच हजार देने के बाद फिर 20 हजार रुपये जयंत सिन्हा के कार्यक्रम के नाम पर मांगा गया
कनीय अभियंता ने थाना में आवेदन देकर की शिकायत
जांच के बाद होगी कार्रवाई : पुलिस
रामगढ़ : सैन्य अभियंत्रण सेवा के गैरिसन इंजीनियर कार्यालय, रामगढ़ में कनीय अभियंता सिविल के पद पर कार्यरत मोइनुद्दीन ने गुरुवार को भाजपा आैर सांसद जयंत सिन्हा के नाम पर रंगदारी मांगने को लेकर रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कनीय अभियंता ने लिखा है कि वे मूल रूप से उत्तरप्रदेश के रहनेवाले हैं. 24 अप्रैल को अजय सिंह आैर उनके पुत्र अमित सिंह उनके घर आये. दोनों ने कहा कि वे भाजपा के पदाधिकारी हैं. मेरे वाहन पर नेम प्लेट लगा हुआ है. अगर यहां नौकरी करनी है, तो चंदा देना होगा. आवेदन में कनीय अभियंता ने लिखा है कि उस समय डर कर उन्होंने पांच हजार रुपये दे दिये.
16 मई को फिर अजय सिंह व उनके साथ अक्षय सिंह उनके घर में जबरदस्ती घुस गये. उन्होंने कहा कि रामगढ़ में इस माह जयंत सिन्हा का कार्यक्रम है. इस बार 20 हजार रुपये देना होगा. पैसे नहीं देने पर यहां नहीं रहने देंगे. इंकार करने पर गाली-गलौज करने लगे. संप्रदाय को लेकर भी गाली दी. रामगढ़ थाना प्रभारी ने कहा कि आवेदन मिला है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.अगर पार्टी से जुड़े किसी ने ऐसा किया है, तो उसे पार्टी से निकाला जायेगा : पप्पू
भाजपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर बनर्जी उर्फ पप्पू बनर्जी ने कहा कि भाजपा का कोई नेता व कार्यकर्ता ऐसा नहीं कर सकता है. अगर पार्टी से जुड़े हुए किसी व्यक्ति ने ऐसा किया है, तो उसे पार्टी से निकाल दिया जायेगा. पप्पू बनर्जी ने इस मामले की जांच कराने की भी बात कही है.

Next Article

Exit mobile version