प्रदूषण पर रोक लगाने को लेकर डीसी को ज्ञापन

रामगढ़ : आदिवासी छात्र संघ के जिलाध्यक्ष सुनील मुंडा ने हेसला स्थित स्पंज फैक्टरी से प्रदूषण के रूप में जहर फैलाने पर रोक लगाने को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. आवेदन में कहा गया है कि हेसला स्थित स्पंज फैक्टरी से निकलनेवाले प्रदूषित धूल से आसपास के आदिवासी बहुल गांवों के लोगों का जीवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 8:27 AM
रामगढ़ : आदिवासी छात्र संघ के जिलाध्यक्ष सुनील मुंडा ने हेसला स्थित स्पंज फैक्टरी से प्रदूषण के रूप में जहर फैलाने पर रोक लगाने को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. आवेदन में कहा गया है कि हेसला स्थित स्पंज फैक्टरी से निकलनेवाले प्रदूषित धूल से आसपास के आदिवासी बहुल गांवों के लोगों का जीवन नरकीय हो गया है.
फैक्टरी के आसपास के महुआटांड़, हेसला, मनुवा, फूलसराय, अरगड्डा, सिरका, चपरी, कंजगी, उरलूंग गांवों के लोग प्रदूषण की गंभीर बीमारियों से ग्रसित होकर मर रहे हैं. इसकी प्रतिलिपि राज्यपाल, मुख्य न्यायाधीश, मुख्यमंत्री को भी प्रेषित की गयी है.

Next Article

Exit mobile version