कटिया स्थित शिव मंदिर परिसर में मंडा पर्व भक्तिभाव से मना

पतरातू के कटिया स्थित शिव मंदिर परिसर में मंडा पर्व भक्तिभाव से मनाया गया. आयोजन का उदघाटन आजसू के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी ने किया. उन्होंने कहा मंडा झारखंडियों की पहचान है. इस धार्मिक परंपरा को हमेशा सहेज कर रखने की जरूरत है. मंडा पूजा के दौरा भोक्ता व सोखताइनों ने लोटन सेवा, मच्छरगोथा, फूलखूंदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 10:18 AM

पतरातू के कटिया स्थित शिव मंदिर परिसर में मंडा पर्व भक्तिभाव से मनाया गया. आयोजन का उदघाटन आजसू के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी ने किया. उन्होंने कहा मंडा झारखंडियों की पहचान है.

इस धार्मिक परंपरा को हमेशा सहेज कर रखने की जरूरत है. मंडा पूजा के दौरा भोक्ता व सोखताइनों ने लोटन सेवा, मच्छरगोथा, फूलखूंदी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. भोक्ताओं ने बनस पर झूल कर अपनी शिव भक्ति का परिचय दिया. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था. इस अवसर पर पार्षद डॉली देवी, गुंजरी देवी, बालदेव महतो, उमेश कुमार, समित कुमार, पार्वती देवी, भुवनेश्वर महतो, कौलेश्वर महतो, वकील महतो, धनराज महतो, टिकेश्वर महतो, नंदकिशोर महतो, रथु महतो, ललन महतो, रूपनाथ महतो, रोहित महतो, बालकिशुन महतो, नारायण महतो, आनंद कुमार, सुखदेव महतो, भुवनेश्वर सिंह, शंकर कुमार, जगदीश, ललिता देवी, राजेंद्र महतो, मोहित महतो, कैलाश महतो, पारस महतो उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version