पानी टंकी इंचार्ज के खिलाफ कर्मियों का प्रदर्शन
भुरकुंडा : ओल्ड पानी टंकी भुरकुंडा के इंचार्ज अशोक सिंह पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए स्थानीय कर्मियों ने रविवार को विरोध-प्रदर्शन किया. कर्मियों ने इस दौरान करीब दो घंटे तक टूल डाउन भी रखा. इसके कारण पानी आपूर्ति भी बाधित रही. कर्मियों का समर्थन कोलफिल्ड मजदूर यूनियन कर रहा था. विरोध- प्रदशर्सन कर रहे […]
भुरकुंडा : ओल्ड पानी टंकी भुरकुंडा के इंचार्ज अशोक सिंह पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए स्थानीय कर्मियों ने रविवार को विरोध-प्रदर्शन किया. कर्मियों ने इस दौरान करीब दो घंटे तक टूल डाउन भी रखा. इसके कारण पानी आपूर्ति भी बाधित रही. कर्मियों का समर्थन कोलफिल्ड मजदूर यूनियन कर रहा था. विरोध- प्रदशर्सन कर रहे कर्मियों का कहना था कि इंचार्ज अशोक सिंह आये दिन गाली-गलौज व दुर्व्यवहार करते हैं. बेवजह परेशान भी करते हैं. आंदोलन के बाद पानी टंकी पहुंचे प्रबंधन के लोगों ने कर्मियों से बात की. कर्मियों ने इंचार्ज अशोक सिंह को यहां से हटाने की मांग रखी.
कहा कि यदि उन्हें नहीं हटाया जा सकता है, तो हमलोगों का स्थानांतरण अन्यत्र कर दिया जाये. प्रबंधन ने मामले पर सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया. इसके बाद कर्मी अपने काम पर गये और पानी आपूर्ति शुरू हुई. मौके पर यूनियन के केंद्रीय सचिव उदय कुमार सिंह, असगर, सुनील सिंह, गुलमोहम्मद, मुसाफिर, जमुना दास, सुकरा मांझी सहित यूनियन के संतोष यादव, अशोक गुप्ता, रामाकांत दुबे, हरिशंकर पांडेय, बेलो शर्मा आदि मौजूद थे.