जेवर चमकाने के नाम पर दो लाख के जेवर ठगे
पुलिस कर रही है मामले की जांच रामगढ़ : जेवर चमकाने के नाम पर दो महिलाओं को झांसा देकर दो लाख के गहने ठग कर दो ठग फरार हो गये. मामला झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के निकट का है. मिली जानकारी के अनुसार, झंडा चौक के माता वैष्णो देवी मंदिर के निकट […]
पुलिस कर रही है मामले की जांच
रामगढ़ : जेवर चमकाने के नाम पर दो महिलाओं को झांसा देकर दो लाख के गहने ठग कर दो ठग फरार हो गये. मामला झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के निकट का है. मिली जानकारी के अनुसार, झंडा चौक के माता वैष्णो देवी मंदिर के निकट रोटरी क्लब के अध्यक्ष व व्यवसायी नंदकिशोर गुप्ता के घर पर महिलाएं अकेली थीं. इसी बीच दो युवक आये तथा श्री गुप्ता की पत्नी सुशीला देवी व छोटे भाई की पत्नी गीतांजलि गुप्ता से कहा कि वे घर के बरतन, गहने चमकाते हैं. दोनों ठग ने महिलाओं को झांसे में ले कर चांदी के पायल व अन्य सामान चमकाने के लिए मांगा. ठगों ने सभी सामान को अच्छी तहर चमकाया.
ठगों ने कहा कि वे सोने के गहने भी चमका सकते हैं. महिलाएं उनकी बातों में आ गयीं आैर मंगलसूत्र, चेन व बाला चमकाने के लिए दिया. गहने लेकर ठगों ने महिलाओं से कहा कि वे गरम पानी हल्दी डाल कर ला दें. महिलाएं गरम पानी लाने के लिए रसोई घर गयी.
गरम पानी लेकर वापस आने पर देखा कि दोनों ठग गायब हैं. इसके बाद महिलाओं ने इसकी सूचना लोगों को दी. गहने के मूल्य दो लाख से अधिक बताया जा रहा है. इसकी सूचना रामगढ़ थाना में दी गयी. रामगढ़ थाना की एसआइ ममता कुमारी ने घटनास्थल पहुंच
कर भुक्तभोगियों से पूछताछ की.जांच के क्रम में यह बात सामने आयी कि घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था.
सीसीटीवी कैमरे में दोनों ठगों की गतिविधियां कैद हुई हैं. उनका चेहरा भी काफी साफ-साफ आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.रामगढ़ : शहर के सुभाष चौक सड़क के किनारे लीची बेच रही एक महिला से दो युवकों ने दो सौ रुपये की ठगी कर ली. घटना सोमवार दोपहर की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, कुम्हार टोला रामगढ़ निवासी महिला सड़क के किनारे लीची बेच रही थी. इसी बीच दो युवक महिला के पास आये और कहा कि मुझे चार किलो लीची चाहिए. लीची लेने के बाद दोनों ने महिला को दो हजार का नोट दिया. दो हजार के चेंज नहीं होने पर दोनों ने महिला को विश्वास दिलाते हुए कहा कि सामने लगी हुई मोटरसाइकिल उनलोगों की ही है.
इसकी आप देखभाल करें. हमें दो सौ रुपये की जरूरत है. इसके बाद महिला ने दो सौ रुपये निकाल कर युवकों को दे दिया. युवक ने कहा कि आप अपने बच्चों को हमलोगों के साथ भेज दें. खुदरा होने के बाद दो सौ रुपये बच्चे को दे देंगे. महिला ने अपने आठ वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार को उन युवकों के पीछे भेज दिया. काफी देर तक बच्चे के पैसा लेकर वापस नहीं आने पर महिला चिंतित हो गयी. इधर, हल्ला हो गया कि महिला का बच्चे का अपहरण हो गया है. युवकों के साथ गया विष्णु कुमार उन युवकों के बैठाने पर गया होटल में बैठा रहा.
पैसा नहीं मिलने पर वह अपनी मां के पास पहुंचा और कहा कि पैसा हमको नहीं दिया, तो हम लौट आये. बाद में जिस मोटरसाइकिल को दिखा कर वे दोनों युवक गये थे, उसे स्टार्ट करने के लिए एक युवक आया, तो महिला ने उसे रोका. इस पर युवक ने कहा कि यह मोटरसाइकिल मेरी है. महिला समक्ष गयी कि उन युवकों ने उससे झूठ बोल कर दो सौ रुपये की ठगी की है. इधर, बालक के गायब होने की सूचना पर रामगढ़ पुलिस हलकान रही. बाद में बालक स्वयं अपनी मां के पास आ गया.