भयभीत व चिंतित हैं शिवनारायण के परिजन

गिद्दी(हजारीबाग) : कुजू क्षेत्र के पुंडी कांटा घर से एक सीसीएलकर्मी सहित चार लोगों के अपहरण की घटना हुए ज्यादा दिन भी नहीं गुजरे हैं. तापिन नॉर्थ में डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत शिवनारायण मुंडा को अपहरणकर्ताओं ने मंगलवार शाम अपहरण कर लिया. शिवनारायण का अपहरण कहां से और किस अपराधी ने किया है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 3:30 AM

गिद्दी(हजारीबाग) : कुजू क्षेत्र के पुंडी कांटा घर से एक सीसीएलकर्मी सहित चार लोगों के अपहरण की घटना हुए ज्यादा दिन भी नहीं गुजरे हैं. तापिन नॉर्थ में डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत शिवनारायण मुंडा को अपहरणकर्ताओं ने मंगलवार शाम अपहरण कर लिया. शिवनारायण का अपहरण कहां से और किस अपराधी ने किया है, इसकी ठीक -ठीक जानकारी पुलिस को नहीं मिल पा रही है. शिवनारायण मुंडा की उम्र 47-48 वर्ष के आस-पास है. शिवनारायण ने अपने पिता अहलाद मुंडा के स्थान पर सीसीएल में वर्षो पहले नौकरी शुरू की थी.

अरगडा भूमिगत खदान में नौकरी करने के बाद उनका तबादला उरीमारी परियोजना में हो गया. उरीमारी से उन्हें दो वर्ष पहले तापिन नॉर्थ भेजा गया है. वे इन दिनों अपने गांव मिश्रइनमोढ़ा से ही डय़ूटी आना-जाना कर रहे थे. शिवनारायण मुंडा के पांच लड़के व लड़कियां हैं. उनकी पत्नी मुदंरी देवी व परिवार वालों को जब से इस घटना की सूचना मिली है, तब से वे लोग परेशान हैं. उनके परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. उनकी बेटी किरण कुमारी ने बताया कि मंगलवार शाम घर से डय़ूटी जाने के पहले घर में खाना खाकर निकले थे.

Next Article

Exit mobile version