साइंस में मनिंद्र व कॉमर्स में खूशबू ने मारी बाजी
भुरकुंडा : श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा है. स्कूल के दो संकाय साइंस व कॉमर्स में विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है. साइंस में मनिंद्र सिंह ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव पाया. वहीं, खूशबू रानी 89.6 प्रतिशत अंक के साथ कॉमर्स टॉपर रही. साइंस में […]
भुरकुंडा : श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा है. स्कूल के दो संकाय साइंस व कॉमर्स में विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है. साइंस में मनिंद्र सिंह ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव पाया. वहीं, खूशबू रानी 89.6 प्रतिशत अंक के साथ कॉमर्स टॉपर रही.
साइंस में सजली सदन ने 89, उदित कुमार साहू ने 86, अमन कुमार 85.2 व कुमार ऋषभ ने 79.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. कॉमर्स में कुमार शुभम 79.2, सौरव शुभम ने 77.4, काजल पांडेय ने 75 व विवेक कुमार ने 73 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया.
विद्यालय की प्राचार्या सोनी अशोक शुक्ला ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत व शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है कि आज विद्यालय को सफलता मिली है. विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार, शेखर कुमार, गुलशाद अहमद, रेशमी तिवारी, धीरज सिन्हा, लीलेश्वर पांडेय, आशुतोष चौबे, सुप्रिया मुखर्जी, अरविंद दुबे, श्रीपर्णा गुप्ता, दीपिका तिवारी, निशा सिंह, प्रदीप गुप्ता, असगर अली, जय सागर, सुनीता दास आदि ने भी बच्चों को बधाई दी है.