सड़क दुर्घटना में एक की मौत

भदानीनगर : भदानीनगर क्षेत्र के रामगढ़-पतरातू मार्ग पर वनगड्डा पेट्रोल पंप के समीप एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मंगलवार दोपहर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, पिठोरिया थाना अंतर्गत कोराबार ठाकुरगांव निवासी ललित लोहरा (22), पिता रघुनाथ लोहरा टीवीएस मोपेड (जेएच01सीबी-0580) से पोचरा स्थित अपने बहनोई के घर जा रहे थे. इस दाैरान वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 9:23 AM
भदानीनगर : भदानीनगर क्षेत्र के रामगढ़-पतरातू मार्ग पर वनगड्डा पेट्रोल पंप के समीप एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मंगलवार दोपहर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, पिठोरिया थाना अंतर्गत कोराबार ठाकुरगांव निवासी ललित लोहरा (22), पिता रघुनाथ लोहरा टीवीएस मोपेड (जेएच01सीबी-0580) से पोचरा स्थित अपने बहनोई के घर जा रहे थे. इस दाैरान वहां अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. घटना की खबर मिलते ही परिजन भी भदानीनगर ओपी पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version