हिंदपीढ़ी से भागकर चितरपुर आये दो पर मामला दर्ज, होगी कड़ी कार्रवाई

कोरोना संक्रमण मामले में झारखंड के हॉट स्पॉट रांची के हिंदपीढ़ी से भागकर चितरपुर आये दो लोगों पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज कराया गया है. इनलोगों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने का आरोप है. ये लोग 17 अप्रैल को रांची के हिंदपीढ़ी से चितरपुर सुबह नौ बजे पहुंचे थे. इस संदर्भ में चितरपुर प्रखंड के कनीय अभियंता सह कलस्टर प्रभारी जमुना करमाली द्वारा रजरप्पा पुलिस को दिये गये आवेदन के बाद एक महिला और एक युवक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By AmleshNandan Sinha | April 20, 2020 5:20 PM

चितरपुर : कोरोना संक्रमण मामले में झारखंड के हॉट स्पॉट रांची के हिंदपीढ़ी से भागकर चितरपुर आये दो लोगों पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज कराया गया है. इनलोगों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने का आरोप है. ये लोग 17 अप्रैल को रांची के हिंदपीढ़ी से चितरपुर सुबह नौ बजे पहुंचे थे. इस संदर्भ में चितरपुर प्रखंड के कनीय अभियंता सह कलस्टर प्रभारी जमुना करमाली द्वारा रजरप्पा पुलिस को दिये गये आवेदन के बाद एक महिला और एक युवक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

इस संदर्भ में रजरप्पा थाना के इंस्पेक्टर बिनोद कुमार मुर्मू ने बताया कि इन लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि फिलहाल ये लोग छत्तर मांडू स्थित वृद्धा आश्रम में बनाये गये कवारेंटाइन सेंटर में है. वहां से निकलने के बाद इन दोनों पर कार्रवाई की जायेगी. प्रभात खबर के संवाददाता सुरेंद्र कुमार और शंकर पोद्दार ने उक्त रिपोर्ट दी है.

इंस्पेक्टर श्री मुर्मू ने कहा है कि पूरे क्षेत्र में अब भी लॉकडाउन जारी है. अगर कोई इसका उल्लंघन करता है, तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि रांची का हिंदपीढ़ी सील होने के बावजूद वहां से भाग कर दो महिला और एक युवक चितरपुर आ गये थे. तीनों का सदर अस्पताल रामगढ़ में इलाज कर इनका सैंपल लेकर जांच के लिए रिम्स भेजा गया. अबतक इन तीनों की जांच रिपोर्ट नहीं आयी है.

अब भी दहशत में हैं क्षेत्र के लोग

हिंदपीढ़ी से तीन लोगों के चितरपुर आने के बाद पूरे क्षेत्र के लोग अब भी दहशत में है. क्षेत्र के लोग इनकी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि इनके इस लापरवाही से बड़ा नुकसान हो सकता है. इनलोगों ने सरकार के आदेश का उल्लंघन किया है. इनपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version