पत्ता तोड़ने जंगल गये युवक को हाथियों ने पटका, मौत

रजरप्पा थाना क्षेत्र के ढठवाटांड़ में बुधवार को जंगली हाथियों ने एक युवक को सूंड से उठा कर पटक दिया. जिससे घटना स्थल पर युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 8:17 PM

फोटो फाइल : 25 चितरपुर सी – निधि राम महतो (फाइल फोटो)फोटो फाइल : 25 चितरपुर डी – मृतक की पत्नी को तत्काल मुआवजा देते अधिकारी व अन्य

:- हाथियों के उत्पात से क्षेत्र के लोगों में दहशत

:- किसानों के फसलों को रौंद कर किया बर्बाद

रजरप्पा. रजरप्पा थाना क्षेत्र के ढठवाटांड़ में बुधवार को जंगली हाथियों ने एक युवक को सूंड से उठा कर पटक दिया. जिससे घटना स्थल पर युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मायल गांवा देवती निवासी निधि राम महतो उर्फ मटू (34 वर्ष) पिता स्व रोहनी महतो अहले सुबह ढठवाटांड़ जंगल की ओर अपने बकरियों के लिए पत्ता तोड़ने के लिए गया हुआ था. इस बीच युवक के सामने एकाएक हाथियों को झुंड पहुंच गया. जिससे युवक को कुछ समझ में नहीं आया और हाथियों के झुंड के बीच फंस गया. इस बीच एक हाथी ने युवक को अपने सूंड से उठा कर पटक दिया. जिससे इसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर चितरपुर अंचलाधिकारी दीपक मिंज, रजरप्पा थाना के एएसआइ संजय कुमार, वन विभाग के वनरक्षी शंकर उरांव सहित कई अधिकारी पहुंचे. वन विभाग के कर्मियों ने पोस्टमार्टम के लिए शव को उठाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों ने मुआवजा व रोजगार की मांग को लेकर कुछ देर तक शव उठने नहीं दिया. तत्पश्चात वन विभाग की ओर से तत्काल 25 हजार रुपया मुआवजा दिया गया. साथ ही शेष तीन लाख 75 हजार रुपया बाद में देने और मृतक की पत्नी को नर्सरी में कार्य पर लगाने की आश्वासन के बाद शव को उठने दिया गया. युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. वह अपने पीछे पत्नी, दो बच्चे समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गया. मौके पर पूर्व पार्षद गोपाल चौधरी, जेएलकेएम नेता पनेश्वर कुमार, मुखिया फिरोज अंसारी, पवन कुमार महतो, दशरथ महतो, नईम अंसारी, सुखदेव महतो, नकुल महतो, प्रदीप महतो, किशोर महतो, वरूण महतो, घनश्याम महतो सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

हाथियों ने आंगनबाड़ी को क्षतिग्रस्त कर अनाज को किया चट

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से लगातार हाथियों का झुंड रजरप्पा क्षेत्र के विभिन्न जंगलों में विचरण कर रहा है. जिससे आस-पास क्षेत्र के ग्रामीणों दहशत का माहौल है. बताया जाता है कि झुंड में आठ हाथी है, जिसमें तीन हाथी के बच्चे शामिल है. दो दिन पूर्व हाथियों के झुंड ने भुचूंगडीह गांव में जमकर उत्पात मचाया. यहां हाथियों ने आंगनबाड़ी केंद्र को क्षतिग्रस्त कर अंदर रखे गये चावल को चट कर गये. वहीं किसान ठाकुर दास महतो, जगरनाथ महतो, त्रिभुवन महतो, ज्ञानी महतो, भागीरथ महतो, वीरेंद्र महतो, सुदनी देवी, शांति देवी, कुलेश्वर महतो, टिकेंद्र महतो, घुघरनाथ महतो के खेतों में लगे लहार, आलू, गोभी,मटर, टमाटर, मूली, फरसबीन आदि फसलों को रौंद कर नष्ट कर दिया. जिससे इन्हें हजारों रुपये की क्षति हुई है. भुक्तभोगियों ने वन विभाग से मुआवजा और हाथियों के झुंड को सुरक्षित स्थल भगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version