25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदार बहाली में 221 अभ्यर्थियों में 58 सफल हुए

अभ्यर्थियों का किया गया चयन

चितरपुर. रामगढ़ जिला में चौकीदार बहाली के तहत मंगलवार को रजरप्पा मंदिर फोरलेन मार्ग पर चयनित अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई. उपायुक्त चंदन कुमार ने दक्षता परीक्षा का निरीक्षण किया. उन्होंने परीक्षा के तहत हो रही लंबाई जांच, दौड़ ट्रैक का जायजा लिया. उपायुक्त ने परीक्षा में लगे सभी अधिकारियों व कर्मियों को चौकीदार बहाली के तहत निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी अभ्यर्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी. शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर 248 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था. इसमें 21 अभ्यर्थी शारीरिक जांच के दौरान अयोग्य पाये गये. छह अभ्यर्थी दौड़ में अनुपस्थित रहे. 221 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया. इसमें 58 अभ्यर्थी सफल रहे. इसमें 42 पुरुष एवं 16 महिलाएं शामिल थे. परीक्षा का परिणाम जिला की आधिकारिक वेबसाइट ramgarh.nic.in पर प्रकाशित किया गया. दौड़ में सफल सभी अभ्यर्थियों के फोटोग्राफ भी वेबसाइट पर अपलोड किये गये हैं. इस अवसर पर नजारत उप समाहर्ता रवींद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें