खदान में लगी आग से उठ रहा धुआं, आग बुझाने में जुटा प्रबंधन
खदान में लगी आग से उठ रहा धुआं, आग बुझाने में जुटा प्रबंधन
घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के क्वायरी एबी में पुराना सेंट्रल साइट दुर्गा मंडप व शॉपिंग सेंटर के पास से शनिवार सुबह धुआं निकलने लगा. इससे आस -पास के रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी. खदान के बगल में रहने वाले कुरैशी मोहल्ले व आस पास के लोगों ने बताया कि जब सुबह वह लोग सो कर उठे, तो देखा कि पूरा आसमान काला धुआं के पटा हुआ है. लोगों ने आंख में जलन व सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत की. जानकारों के मुताबिक, वेस्ट बोकारो में बहुत पहले भूमिगत खदान चलती थी. इसके बंद हो जाने के कुछ वर्ष बाद उसके एक हिस्से में आग लग गयी. उसे बुझाने का प्रयास किया गया, परंतु आग पूरी तरह से बुझ नहीं पायी. प्रबंधन द्वारा निरंतर आग बुझाने का प्रयास जारी है.
आग बुझाने का कार्य चल रहा है, स्थिति नियंत्रण में : टाटा स्टील : टाटा स्टील प्रबंधन ने कहा कि आज सुबह टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन में क्वायरी एबी की पुरानी बंद भूमिगत गैलरी से धुआं निकलते हुए देखा गया. हमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धुआं निकलने के कारणों का पता लगाया और उसे नियंत्रित करने के लिए उचित कदम उठाया. माइंस के आस-पास रहने वाले लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि स्थिति नियंत्रण में है. इससे किसी प्रकार के नुकसान की संभावना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है