खदान में लगी आग की तकनीकी जांच हो : मनीष जायसवाल
खदान में लगी आग की तकनीकी जांच हो : मनीष जायसवाल
घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन की एबी बंद खदान में शुक्रवार की देर शाम आग लग गयी थी. इससे निकलनेवाले धुआं से बंजी फाकोडीह हरिजन टोला के लोग शनिवार दोपहर एक बजे तक परेशान रहे. टाटा स्टील प्रबंधन की सक्रियता के कारण देर रात इस पर काबू पा लिया गया. इसके स्थायी समाधान को लेकर शनिवार शाम में हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के प्रत्याशी सह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बंजी जाकर प्रभावित ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी. खदान में लगी आग वाले क्षेत्र का मुआयना किया. उन्होंने टाटा स्टील के अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए खदान में लगी आग की तकनीकी जांच होनी चाहिए. खदान क्षेत्र में लगी आग पर पूर्ण रूप से काबू पाने की दिशा में ठोस पहल की जानी चाहिए. मौके पर रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, पूर्व जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा, जिला महामंत्री प्रो खिरोधर साहू, घाटो भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरधारी महतो, राजीव जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणधीर सिंह, खोखा सिंह, विजय कुमार, मथुरा प्रसाद, अनिल चंद्रवंशी, ललन यादव, राहुल कुमार, नूतन प्रसाद, रश्मि प्रसाद, विनीत, अंकित, नरेश, मंदीप, रंजन चौधरी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है