प्रतिनिधि, गोला बरलंगा थाना क्षेत्र के हरना गांव में बुधवार की रात बिजली शॉर्ट सर्किट के कारण दो लोगों के मकान में आग लग गयी. आग लगने से घर में रखे पलंग, कपड़े सहित जरूरी कागजात जलकर राख हो गये. सूचना मिलने के बाद बरलंगा पुलिस ने रात में ही दमकल वाहन को बुलाया. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. इस संबंध में अजीत महतो ने अंचल अधिकारी को आवेदन देकर उचित मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात घर में आग लग गयी. इसकी सूचना चाची ने हम लोगों को दी. जब वहां पहुंचे, तब तक मेरे एवं मेरे भाई तुलसी महतो के मकान में आग लग गयी थी. ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाने का प्रयास किया गया. थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बल को भी सूचना दी गयी. पुलिस ने दमकल वाहन को बुलाया. गुरुवार को पंचायत की मुखिया कांति देवी ने भी नुकसान का जायजा लिया. संबंधित विभाग के अधिकारियों से उचित मुआवजा देने की मांग की. मौके पर त्रिलोचन प्रजापति सहित अन्य लोग मौजूद थे.
आग लगने में तीन लाख की संपत्ति जल कर राख
आग लगने में संपत्ति जल कर राख
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement