12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं : जयश्री चटर्जी

आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं : जयश्री चटर्जी

रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट में जवाहर बाल मंच द्वारा बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीसीएल रजरप्पा के कार्मिक पदाधिकारी जयश्री चटर्जी व विशिष्ट अतिथि सहायक अधिकारी उदय शेखर शामिल थे. कार्यक्रम में चितरपुर प्रखंड के एस एस डीएवी पब्लिक स्कूल लारी, एपेक्स पब्लिक स्कूल मारंगमरचा, जयराम पब्लिक स्कूल चितरपुर, राज बल्लभ प्लस टू उच्च विद्यालय सांडी, चैतन्या इंटरनेशनल स्कूल सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान विद्यार्थियों ने आधुनिकीकरण व ज्वलंत समस्याओं के निदान के विषय पर विद्यार्थियों ने मॉडल प्रस्तुत किया. गीत, नृत्य, भाषण व नाटक का मंचन किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं के अंदर छिपी प्रतिभा निखरती है. उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में तैयब शाहिद, तारिक अनवर एवं राजेंद्रनाथ चौधरी का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें