गोला. गोला प्रखंड क्षेत्र में जीएलआइ द्वारा संचालित इरादा संस्था के सहयोग से मनरेगा के तहत जगह-जगह आम बागवानी का काम किया जा रहा है. गुरुवार को जर्मनी एवं दिल्ली की टीम में शामिल मैक्सीम एलिजाबेथ एवं लीना मीखा ने कोरांबे पंचायत जाकर आम बागवानी का निरीक्षण किया. इस दौरान घाघरा गांव में संचालित 15 लाभुकों के खेतों में लगायी गयी आम बागवानी की जांच की. टीम ने यहां आम बागवानी के साथ-साथ अंतर फसल को लेकर लोगों को प्रेरित किया. टीम ने बताया कि आम बागवानी के साथ-साथ खाली जगह पर विभिन्न प्रकार की खेती की जा सकती है. इससे जमीन की उपयोगिता भी बनी रहेगी और आम फल से आमदनी भी बढ़ेगी. इस दौरान पंचायत सचिवालय में बैठक कर लाभुकों से आम बागवानी एवं कृषि कार्य को लेकर समस्याओं की भी जानकारी ली गयी और उसे दूर करने का आश्वासन दिया गया. मौके पर बीडीओ संजय कुमार, बीपीओ कामाख्या प्रसाद, मुखिया पूर्णिमा सिंह, शरत, सपोर्ट संस्था के सेक्रेटरी बीएस गुप्ता, आरके सिंह, बालेश्वर महतो, खगेश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है