गरीबों की रोटी छीन कर अमीरों की थाली सजा रही है : हेमंत सोरेन
गरीबों की रोटी छीन कर अमीरों की थाली सजा रही है : हेमंत सोरेन
प्रतिनिधि, भुरकुंडा कांग्रेस की बड़कागांव प्रत्याशी अंबा प्रसाद के समर्थन में भुरकुंडा थाना मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि रोटी, बेटी, माटी की बात करने वाली भाजपा ही इसकी लुटेरी है. पूरे देश में गरीबों की रोटी छीन कर अमीरों की थाली सजा रही है. भाजपा की सरकार वाले राज्यों में बेटियों पर अत्याचार हो रहा है. उन राज्यों की जमीन उद्योगपतियों को दे रही है. भाजपा व्यापारियों की जमात है. यही काम झारखंड में भी करना चाहती है. इसी मकसद के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंता झारखंड में डेरा जमाये हुए हैं. इस हिमंता को आपका हेमंत जवाब देगा. 23 नवंबर को हिमंता काे धकेल कर झारखंड से बाहर कर देंगे. राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए श्री सोरेन ने कहा कि सरकार ने किसानों का ऋण माफ किया. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव व पंचायत में पहुंच कर पदाधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को दूर किया. मां, बहन, बेटियों मंईयां सम्मान योजना के तहत एक हजार रुपये मिल रहे हैं. अबकी सरकार में पदाधिकारी घर-घर जाकर काम करेंगे. मंईयां सम्मान योजना की राशि 2500 मिलेगी. अंबा की जीत से आपकी समस्याएं पूर्व की तरह आगे भी सीधे मेरे पास पहुंचेगी. इसके बाद उसका तत्काल निपटारा होगा. भारी बहुमत से अपनी बेटी अंबा को जिताने का काम करें. सभा को पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव, झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू, राजद के गिरधारी गोप, देवकीनंदन बेदिया, हीरा गोप ने भी संबोधित किया. मौके पर योगेंद्र यादव, उदय अग्रवाल, विंध्याचल बेदिया, मुकेश राउत, इमामुल अंसारी, संजय वर्मा, सुप्रिया साव, संजय सिंह, हरिलाल बेदिया, मंजू देवी, अमित प्रसाद, चलेंद बेदिया, चमनलाल, विनोद महतो, ग्यास खान, आजाद अंसारी, रामशरण गिरि, राजकिशोर पांडेय, चंदन साव, अंजन साव, प्रदीप साव, योगेंद्र सिंह खरवार, संतोष साव, शशि कुमार, जयंत तुरी, विनोद साव, संजय करमाली, सोनाराम मांझी, अनुप्रिया साव उपस्थित थे. इसी माटी की बेटी हूं : अंबा : कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने भाजपा उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी को बाहरी बताते हुए कहा कि बाहर का कोई व्यक्ति आपकी भावनाओं को नहीं समझ सकता है. मैं इसी माटी की बेटी हूं. इसलिए आपके दुख-दर्द को समझती हूं. कोरोना जैसी महामारी में भी मैंने खुद से ड्राइविंग कर पीड़ितों की मदद की. उचरिंगा में डिग्री कॉलेज, हेसला में पॉलीटेक्नीक कॉलेज, पतरातू में 50 बेड का अस्पताल मेरी योजना में शामिल है. भुरकुंडा को प्रखंड बनवायेंगे : संजीव : झामुमो के केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया ने कहा कि अंबा को जिताकर आप सरकार बनाइये, मैं वादा करता हूं कि इस बार भुरकुंडा को प्रखंड व पतरातू को अनुमंडल का दर्जा दिलवायेंगे. हमलोग भाजपा की तरह झूठे वादे नहीं करते हैं. राज्य का विकास हेमंत सरकार के कार्यों की गवाही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है