मजदूरों को वापस नहीं रखने पर दी आंदोलन की चेतावनी

मजदूरों को वापस नहीं रखने पर दी आंदोलन की चेतावनी

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 10:33 PM

भुरकुंडा. सौंदा बस्ती छठ तालाब के समीप झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री शिवनारायण प्रसाद ने की. बैठक में संगठन की मजबूती, विस्थापितों को उनका अधिकार दिलाने, बरका-सयाल की विभिन्न आउटसोर्सिंग कंपनियों में बेरोजगारों को रोजगार दिलाने, प्रखंड में सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने पर चर्चा की गयी. शिवनारायण प्रसाद ने कहा कि सयाल डी परियोजना में कार्यरत आरए माइनिंग प्रबंधन ने पांच मजदूरों को काम से हटा दिया है. प्रबंधन का यह कदम मजदूरों के लिए अन्याय है. मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए मोर्चा तैयार है. उन्होंने कहा कि यदि प्रबंधन ने तीन दिसंबर तक हटाये गये मजदूरों को काम पर नहीं रखा, तो चार दिसंबर से अनिश्चितकाल के लिए कंपनी का कामकाज ठप कर दिया जायेगा. बैठक में वीरेंद्र महतो, द्वारिका महतो, हीरालाल महतो, मो एजाज, विद्युत करमाली, मंजर अंसारी, प्रकाश चंद्रवंशी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version