भीषण गर्मी में भी आंगनबाड़ी केंद्रों का हो रहा है संचालन, बच्चे हलकान

भीषण गर्मी में भी आंगनबाड़ी केंद्रों का हो रहा है संचालन, बच्चे हलकान

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 10:11 PM
an image

गिद्दी (हजारीबाग). भीषण गर्मी में भी डाड़ी प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन हो रहा है. इससे बच्चों को परेशानी हो रही है. अभिभावकों ने जिला प्रशासन से आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को छुट्टी देने की मांग की है. डाड़ी प्रखंड में 82 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. बच्चों की संख्या दो हजार के आस-पास बतायी जा रही है. केंद्र का संचालन सुबह 6.30 से लेकर 10.30 बजे तक हो रहा था, लेकिन गर्मी के कारण प्रदेश सरकार ने समय में परिवर्तन कर दिया है. 31 मई से लेकर सात जून तक सुबह 6.30 बजे से लेकर 9.30 बजे तक केंद्र संचालित होगा. गर्मी को लेकर केंद्र में बच्चों की संख्या लगातार घट रही है. कई बच्चे केंद्र नहीं जा रहे हैं. जो बच्चे केंद्र जा रहे हैं, वह जाना भी नहीं चाहते है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 37 आंगनबाड़ी केंद्रों में ही पेयजल की व्यवस्था है. 45 आंगनबाड़ी केंद्र में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. सहायिका को इधर-उधर से पानी लाना पड़ता है. सेविका व सहायिका इसकी शिकायत लगातार जिला प्रशासन से कर रही हैं, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को छुट्टी दे दी गयी है, लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को अभी तक छुट्टी नहीं दी गयी है. सुबह सात बजे से ही क्षेत्र में पारा चढ़ जाता है. बच्चों को केंद्र आने-जाने में कई तरह की परेशानी हो रही है. पर्यवेक्षिका अफसर परवीन ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन का जो आदेश है, उसका पालन करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version