हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष को अपमानित करने का आरोप, एसपी से शिकायत

हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष को अपमानित करने का आरोप, एसपी से शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 10:52 PM

भुरकुंडा. हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष पटेल नगर निवासी राजेश कुमार सिन्हा को भुरकुंडा पुलिस बार-बार टारगेट कर रही है. उक्त शिकायत श्री सिन्हा ने शनिवार को एसपी सहित सीआइडी व विशेष शाखा के एडीजीपी से की है. इसमें बताया गया है कि 30 जनवरी की रात करीब पौने नौ बजे भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता ने वाट्सएप कॉल कर मिलने के लिए बुलाया. जब थाना के मुख्य गेट के समीप पहुंचा, तो नशे में पुलिसकर्मी ने उन्हें बेवजह जलील करना शुरू कर दिया. परिचय देने व आने का मकसद बताने के बाद भी वह शांत नहीं हुआ. वह मारपीट पर उतारू हो गया. निर्भय गुप्ता के ही कार्यकाल में कुछ दिन पूर्व थाने के मुंशी प्रेमचंद यादव ने उन्हें भी अपमानित किया था. उस समय भी इसकी शिकायत एसपी से की गयी थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इधर, श्री सिन्हा का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति किसी पुलिस वाले के साथ गलत ढंग से पेश आता है, तो उसपर कई धाराओं में केस कर दिया जाता है. जब पुलिसकर्मी किसी नागरिक से गलत व्यवहार करते हैं, तो कोई कार्रवाई नहीं होती है. इस मामले की शिकायत सीआइडी व विशेष शाखा से भी की गयी है. एसपी ने दिया था जांच का आदेश : पिछले वर्ष 29 फरवरी को भी वर्तमान थाना प्रभारी ने राजेश सिन्हा को अपमानित किया था. एक मार्च को इस संबंध में की एसपी से शिकायत की गयी थी. उस वक्त श्री सिन्हा ने आरोप लगाया था कि उन्हें थाने के अंदर श्री गुप्ता ने जलील किया. वह जनहित की बात कर रहे थे. तत्कालीन एसपी ने इस मामले में जांच के आदेश भी दिये थे. बाद में मामला दब गया. सिपाही ने पुराने गेट से आने से रोका था : थाना प्रभारी : थाना प्रभारी ने कहा कि कुछ कहासुनी हुई थी, लेकिन यह गलतफहमी का मामला था. दरअसल, थाने में लगी फूल-पत्ती मवेशी न खायें, इसलिए थाना का पुराना गेट रात में रस्सी से बंधा हुआ था. राजेश सिन्हा छोटा गेट खोल कर आ रहे थे. सिपाही ने दूसरे गेट से आने को कहा. इसी बात पर कहासुनी हुई थी. जानकारी मिलने पर हमने स्वयं मामले को सुलझा दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version