अपराधियों ने रैलीगढ़ा के युवक की हत्या की, मामला दर्ज
अपराधियों ने रैलीगढ़ा के युवक की हत्या की
गिद्दी (हजारीबाग). अपराधियों ने रैलीगढ़ा दो तल्ला के युवक दीपक सिंह (30 वर्ष) की हत्या कर दी. उसके सिर व पीठ पर गहरे जख्म के निशान हैं. पुलिस ने उसका शव गिद्दी-रैलीगढ़ा साधु कुटिया के नजदीक गुरुवार दोपहर 12 बजे बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है. मृतक के परिजन के फर्द बयान पर गिद्दी थाना में मामला दर्ज किया गया है. मृतक की मां उमा देवी ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर तीन बजे क्षेत्र का युवक उसे बुला कर अपने साथ ले गया था. उसका नाम हम नहीं जानते हैं, लेकिन उसका चेहरा देखकर पहचान लेंगे. दीपक रात में घर नहीं लौटा. साधु कुटिया में कुछ लोगों की नजर उसके शव पर पड़ी. सूचना पाकर गिद्दी पुलिस घटना स्थल पहुंची. परिजनों ने उसके शव की पहचान की. परिजनों को अंदेशा है उसके साथ रहने वाले लोगों ने ही उसकी हत्या की है. पुलिस जांच कर रही है. अपराधियों ने उसकी हत्या गोली मारकर या तेज धारदार हथियार से की है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पायी है. गिद्दी पुलिस ने बताया कि दीपक सिंह का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. गिद्दी थाना, रामगढ़ व बोकारो जिले के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ चोरी, लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट के 13 मामले दर्ज हैं. वह जेल भी गया है. पिछले दिन गिद्दी सी में अपराधियों ने हथियार लहराया था. इस मामले में गिद्दी पुलिस पूछताछ के लिए दीपक सिंह को तलाश रही थी. गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने कहा कि दीपक सिंह के हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है