12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::::लिफ्टर के स्टॉफ को अपराधियों ने दी धमकी, मामला दर्ज

लिफ्टर के स्टॉफ को अपराधियों ने दी धमकी, मामला दर्ज

गिद्दी (हजारीबाग). गिद्दी सी में सोमवार को दो अपराधियों ने आइपीएल कंपनी के लिफ्टर के स्टॉफ को हथियार के बल पर धमकी दी थी. इस संबंध में आइपीएल कंपनी गोला के लिफ्टर मनोज कुमार राम की लिखित शिकायत पर गिद्दी थाना में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में लिफ्टर मनोज कुमार राम ने कहा है कि आइपीएल कंपनी के लिए गिद्दी सी से 14 हजार 200 टन कोयला का उठाव किया जा रहा है. मेरा स्टॉफ रैलीगढ़ा के एसएस पांडेय व डाड़ी के अरुण लाल गिद्दी सी कोलियरी के चेकपोस्ट से वाहन ले जाकर कैंटीन में खाना खा रहे थे. इसी दौरान दोपहर एक बजे लाल रंग की बाइक से दो अपराधी वहां पहुंचे और अरुण लाल से पूछा कि आइपीएल का काम कौन कर रहा है. इसके बाद अपराधियों ने हथियार मेरे एक स्टॉफ के कनपटी पर लगा दिया. अपराधियों ने उसे धमकी दी है कि काम बंद करो, नहीं तो गोली मार देंगे. इसके बाद दोनों अपराधी हथियार लहराते हुए गिद्दी सी कॉलोनी की तरफ भाग गये. लिफ्टर ने आशंका जाहिर की है कि किसी के इशारे पर अपराधियों ने हमारे स्टॉफ को धमकी दी है. इसकी जांच व सीसीटीवी कैमरा खंगाला जायेगा, तो अपराधी को पकड़ा जा सकता है. लिफ्टर ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें