तालाटांड़ पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

तालाटांड़ पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 10:48 PM
an image

प्रतिनिधि, पतरातू पतरातू थाना क्षेत्र के तालाटांड़ स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर गुरुवार की रात करीब 8.30 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की. अपराधियों ने पेट्रोल पंप के नोजल, मैनेजर ऑफिस, लुबिक्रेंट स्टॉल पर कई गोलियां चलायी. हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग गये. पतरातू पुलिस ने पेट्रोल पंप परिसर से चार खोखा बरामद किया है. पुलिस पेट्रोल पंप के सीसीटीवी को खंगालने व पेट्रोल पंप मालिक तालाटांड़ के मो शमशेर और पंप कर्मियों से पूछताछ के बाद अपराधियों की धर-पकड़ में जुट गयी है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. घटना के बाबत बताया गया कि दो अपराधी एक बाइक से पंप पहुंचे. पीछे बैठा अपराधी सफेद रंग का हेलमेट पहने हुए था, जबकि बाइक चला रहे अपराधी ने अपना चेहरा नहीं छिपाया था. हेलमेट पहने अपराधी ने ही पेट्रोल पंप में कई गोलियां चलायी. गोली चलाने के बाद अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर ही तालाटांड़ के एक युवक मो कैफ अंसारी से उसकी बाइक (जेएच01इवाइ-7754) छीन ली. जब कैफ ने बाइक वापस करने को कहा, तो उसपर पिस्टल तान दिया. कैफ ने भाग कर अपनी जान बचायी. अपराधियों की फायरिंग में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल ले रहे नाविक संघ के कोषाध्यक्ष स्थानीय निवासी वाजिद अंसारी भी बाल-बाल बचे. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पतरातू की ओर भाग निकले. घटना के कारण पेट्रोल पंप मालिक व कर्मियों में दहशत का माहौल है. पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम, थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता पूरे मामले की छानबीन व अपराधियों की धर-पकड़ में जुट गये हैं. मालूम हो कि अक्तूबर 2023 में अपराधियों ने एक ऐसी ही घटना को पतरातू खैरा मांझी द्वार के समीप सावित्री पेट्रोल पर अंजाम दिया था. वहां भी गोलियां चलाकर दहशत फैला दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version