राहुल दुबे गैंग के अपराधियों ने तोपा चेक पोस्ट में की फायरिंग

राहुल दुबे गैंग के अपराधियों ने तोपा चेक पोस्ट में की फायरिंग

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 10:29 PM

प्रतिनिधि, कुजू सीसीएल कुजू क्षेत्र की तोपा परियोजना चेक पोस्ट में मंगलवार की रात नकाबपोश अपराधियों ने फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैलाने का काम किया. फायरिंग से चेकपोस्ट के दरवाजे व दीवार पर छेद हो गये हैं. अपराधियों ने कोयला लोडिंग के लिए पहुंचे ट्रक के चार टायर पर फायरिंग की. ट्रक में आग भी लगाने का प्रयास किया, लेकिन चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. कुजू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडेय ने जवानों के साथ घटना की जांच की. अपराधियों द्वारा मैनेज करने को लेकर छोड़े गये पर्चा के साथ आधा दर्जन से अधिक खाली खोखा को बरामद किया. पर्चा में घटना की जिम्मेवारी राहुल दुबे गैंग ने ली है. चेक पोस्ट पर तैनात सीसीएल सुरक्षा कर्मी धनराज जोशी ने बताया कि अपराधी रात करीब 9:30 बजे बाइक से आये और बाहर निकलने को कहा. बाहर निकलने पर अपराधी ने दरवाजे व दीवार में फायरिंग की. पर्चा में लिखा गया है कि राहुल दुबे ने इस घटना की जिम्मेवारी ली है. हमारा अमन साहू गिरोह से कोई लेना-देना नहीं है. आज के बाद रामगढ़ जिला में हम खुद का गिरोह चलायेंगे. सभी कोयला व्यापारी, रैक लोडिंग, डीओ होल्डर, लिफ्टर, सेल ऑर्डर, कुजू साइडिंग, तोपा कोलियरी कमेटी को बिना मैनेज के काम नहीं करने की चेतावनी दी. ऐसा नहीं करने पर अगली बार चेतावनी नहीं, खोपड़ी खोल देने की बात लिखी गयी है. घटना के बाद क्षेत्र के कोयला व्यापारी, सेल संचालन समिति, रैक लोडर, डीओ होल्डर में दहशत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version