26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने हथियार के बल पर कर्मी से की लूटपाट

अपराधियों ने हथियार के बल पर कर्मी से की लूटपाट

गिद्दी (हजारीबाग). अरगड्डा माइंस के नजदीक अपराधियों ने सोमवार की रात फ्लिपकार्ट के कर्मी को बंधक बना कर मोटरसाइकिल, मोबाइल, पैसे व कई सामान लूट लिये. फ्लिपकार्ट के कर्मी छोटकाचुंबा निवासी अमित कुमार दास की लिखित शिकायत पर गिद्दी थाना में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, फ्लिपकार्ट के कर्मी अमित कुमार दास रामगढ़ से रात 8.30 बजे अपनी बाइक (जेएच24डी-4570) से गांव लौट रहे थे. इसी दौरान अरगड्डा माइंस के नजदीक सात-आठ की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर अमित कुमार दास को बंधक बना लिया. अपराधकर्मियों ने उनकी बाइक, मोबाइल, नकद 2750 रुपये, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस, चांदी के ब्रेसलेट, हेल्मेट लूट ली. अपराधियों ने उनके फोन-पे के माध्यम से एक लाख पांच हजार रुपये की राशि निकाल ली. इसके बाद सभी अपराधी वहां से भाग गये. फ्लिपकार्ट के कर्मी अमित कुमार दास ने बताया कि हमसे पहले पड़रिया गांव के दो-तीन लोगों को अपराधियों ने बंधक बना कर वहां रखा था, लेकिन उनकी बाइक व मोबाइल वह लोग नहीं ले गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें