आने वाले दिनों में अरगड्डा क्षेत्र का होगा बेहतर प्रदर्शन : सीएमडी
अरगड्डा क्षेत्र का होगा बेहतर प्रदर्शन
गिद्दी (हजारीबाग). सीसीएल सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी ने शुक्रवार को अरगड्डा क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने इस दौरान गिद्दी, गिद्दी सी, रैलीगढ़ा व सिरका परियोजना का निरीक्षण किया. मौके पर सीसीएल सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी ने कहा कि अरगड्डा कोयला क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल है. आने वाले दिन में क्षेत्र और भी बेहतर प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा कि अरगड्डा कोयला क्षेत्र को चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में 15 लाख मीट्रिक टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया था. इसके तहत अरगड्डा क्षेत्र ने अब तक 16 लाख 84 हजार मीट्रिक टन कोयला उत्पादन कर चुका है. उम्मीद है 31 मार्च तक क्षेत्र 17 लाख 10 हजार मीट्रिक टन कोयला उत्पादन करेगा. क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों के सार्थक प्रयास व मेहनत से ही यह सफलता हासिल हुई है. उन्होंने कहा कि अरगड्डा कोयला क्षेत्र की रैलीगढ़ा व सिरका परियोजना की भूमिगत खदानें हाल में बंद हुई है. इसमें कोयले का भंडार पड़ा हुआ है. यह कोयला निकालने के लिए कोल इंडिया प्रबंधन कई संभावनाओं पर विचार कर रहा है. वैसे, कोल इंडिया स्तर पर कई बंद भूमिगत खदानों को कोयला निकालने के लिए चिह्नित किया गया है. उन्होंने कहा कि अरगड्डा क्षेत्र की परियोजनाओं को जल्द ही सीटीओ मिल जायेगा. इसके लिए कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सीसीएल ने 84 मिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल कर लिया है. वर्ष 2024-25 के लिए सीसीएल को 86 मिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य मिला है. यह लक्ष्य भी सीसीएल हासिल करेगा. मौके पर अरगड्डा जीएम संजय कुमार झा, डीके सिंह, संजय कुमार, संजीव कुमार झा, राजीव सिंह, पीओ आरके सिन्हा, जितेंद्र कुमार, एएन सिंह, श्रीकांत शर्मा, गौरव तिवारी, अयोध्या करमाली, एसएन तिवारी, रामाशीष राम, कैलाश कुमार, कुमुद रंजन, सीएस योधा उपस्थित थे.