रामगढ़. रामगढ़ पुलिस ने मुरार्मकला निवासी अनिल कुमार (पिता दिनेश महतो) के अपहरण मामले में शामिल एक अन्य आरोपी को शुक्रवार को जेल भेज दिया. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पूछताछ में तौसीफ ने बताया कि वह पहले भी रामगढ़ बस स्टैंड से इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. वह नकली सोने के रोल गोल्ड का जेवर गिराता था. उसे जो भी उठाता था, उसे धमका कर व झांसा में लेकर दिगवार के सुनसान इलाके में ले जाता था. उसके मोबाइल के फोन पे से पैसा निकलवा लेता था. इसमें वह अपने मोबाइल का कोई उपयोग नहीं करता था. इस दौरान उसे बंधक बना कर रखता था. पूरी राशि मिल जाने पर उस व्यक्ति को किसी सुनसान सड़क पर उतार देता था. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में शिकायत नहीं मिलने से पुलिस की कार्रवाई से वह बच जाता था. तौसीफ ने बताया कि इस तरह के नेटवर्क को पेलावल, लोहसिंहना, कल्लू चौक के कई अन्य अपराधी भी कर रहे हैं. इधर, पुलिस बाजार समिति के पीछे के एक गृह भेदन मामले में तीन-चार संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए थाना लायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है