महिला के हत्यारों को गिरफ्तार करने को लेकर एनएच जाम
महिला के हत्यारों को गिरफ्तार करने को लेकर एनएच जाम
प्रतिनिधि, चितरपुर रामगढ़ – बोकारो मार्ग स्थित चितरपुर ओवरब्रिज के समीप मंगलवार शाम को भुचूंगडीह गांव की मृतिका संगीता देवी के परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. इससे यहां दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. ग्रामीणों ने महिला की हत्या का आरोप कुछ लोगों पर लगाया था. आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने के कारण मंगलवार शाम साढ़े छह बजे बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर गये. सड़क को जाम कर दिया. परिजनों ने बताया कि रजरप्पा थाना में आवेदन देकर संगीता देवी की लापता और हत्या की आशंका व्यक्त की गयी थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन और विधायक के खिलाफ नारेबाजी की. सड़क जाम की सूचना पर रामगढ़ एसडीओ अनुराग तिवारी, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, चितरपुर सीओ दीपक मिंज, रजरप्पा थाना के एसआइ अशोक कुमार, उदय प्रसाद, विकास कुमार, रोहित राज सिंह, वीणा कुमारी पुलिस के जवानों के साथ पहुंचे. अधिकारियों ने जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी, परिवार के एक सदस्य को नौकरी व उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे. मृतिका की बेटी साक्षी कुमारी का कहना था कि मां मजदूरी कर परिजनों का भरण-पोषण करती थी. अब इनके नहीं रहने से हम तीनों भाई बहन अनाथ हो गये. उसने कहा कि आठ दिन से रजरप्पा पुलिस के सामने मां की खोजबीन के लिए गिड़गिड़ा रही थी, लेकिन पुलिस हमारी बातों को अनसुना करती रही. अगर पुलिस सक्रियता दिखाती, तो शायद मेरी मां जिंदा होती. उधर, अधिकारियों ने हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने एवं पारिवारिक लाभ के तहत 30 हजार देने, दिव्यांग पुत्र अमन कुमार को पेंशन का लाभ देने, पंचायत सहायक चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता देने के आश्वासन के बाद लगभग दो घंटे के बाद सड़क जाम हटा. क्या है मामला : गौरतलब हो कि रजरप्पा थाना क्षेत्र के भुचूंगडीह निवासी संगीता देवी 26 जनवरी से लापता थी. बेटी साक्षी कुमारी ने रजरप्पा थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. आवेदन में साक्षी ने मां की हत्या की आशंका जतायी थी. तीन फरवरी को गोला थाना क्षेत्र के परसाडीह (कानीडीह) के समीप दामोदर नद से बोरी में महिला के शव को पुलिस ने बरामद किया. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है