रामगढ़. राधा गोविंद स्कूल के पांचवीं के छात्र आर्यन कुमार की मौत को लेकर स्कूल प्रबंधन ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि छात्र की मृत्यु के बाद जिला शिक्षा विभाग की ओर से जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनायी गयी थी. इस टीम में जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी बबिता कुमारी व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुलोचना कुमारी शामिल थीं. जांच टीम ने जांच करने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीसी को इसकी रिपोर्ट दी है. इसमें बताया गया है कि जांच समिति ने सीसीटीवी फुटेज को देखा. इसमें हॉस्टल के सभी बच्चों को विद्यालय प्रांगण में स्टूडेंट काउंटिंग सेशन करने के लिए लाया गया. इसमें छात्रों द्वारा अपनी इच्छा अनुसार रनिंग अथवा वॉक किया जा रहा था. इस कार्य में छात्र आर्यन भी शामिल था. आर्यन मैदान में पैदल चल कर मैदान के चारों ओर टहल रहा था. टहलने के क्रम में वह गिर गया. इसके बाद वार्डन की ओर से विद्यालय के मारुति वाहन से नजदीकी अस्पताल लाया गया. जांच समिति ने रिपोर्ट में कहा है कि फुटेज, छात्र व विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य, वार्डन पीएचइ शिक्षक के बयान से प्रथम दृष्टया स्पष्ट होता है कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा लापरवाही नहीं बरती गयी है. प्रेस वार्ता में राधा गोविंद की शिक्षा व स्वस्थ ट्रस्ट की सचिव प्रियंका कुमारी, रजिस्ट्रार डॉ निर्मल कुमार, प्राचार्य सुजीत कुमार महंती, प्रभारी प्राचार्य डीके सिंह, सीपी संतन, विनय सिंह, कृष्णा उपाध्याय, रवि साहू, संजीव सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है