रामगढ़. एसपी के निर्देश पर लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिए अपराधी व फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान को लेकर एसपी को मिली गुप्त सूचना पर छापामारी दल ने पिछले 15 वर्ष से फरार अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी पर रामगढ़ थाना में मामला दर्ज है. 15 वर्षों से फरार जारा बस्ती रामगढ़ निवासी अपराधी मुन्ना कुमार खटिक उर्फ मुन्ना सोनकर उर्फ महतो को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी चोरी छिपे बोकारो जिला के जरीडीह थाना अंतर्गत जैना मोड़ में रह कर किसी अपराध को अंजाम देने की तैयारी में था. एसपी ने इसकी गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अजय कुमार साहू के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया. छापामारी दल ने जरीडीह बोकारो पुलिस के सहयोग से अभियुक्त मुन्ना कुमार खटिक उर्फ मुन्ना सोनकर उर्फ महतो को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. बताया गया कि न्यायालय से इनके विरुद्ध रामगढ़ थाना के विभिन्न कांडेय में लाल वारंट एवं कुर्की अधिपत्र निर्गत किया था. इनकी गिरफ्तारी से रामगढ़ थाना के तीन लंबित (लाल वारंट) व एक कुर्की का निष्पादन किया गया है. छापामारी दल में पुअनि सुमंत कुमार राय, सअनि सुजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार शामिल थे.
15 वर्षों से फरार अभियुक्त को भेजा गया जेल
15 वर्षों से फरार अभियुक्त को भेजा गया जेल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement