अभिभावक ही बच्चों के श्रेष्ठ गुरु होते हैं : महाप्रबंधक
अभिभावक ही बच्चों के श्रेष्ठ गुरु होते हैं : महाप्रबंधक
भुरकुंडा. पवन क्रूस स्कूल, भुरकुंडा में शनिवार को अभिभावक दिवस मनाया गया. इसका उदघाटन सीसीएल बरका सयाल महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह, सचिव सिस्टर अग्नेश बेग, प्रधानाध्यापिका सिस्टर सुमंती टोप्पो व मो कमरूद्दीन ने किया. प्री प्राइमरी छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करने के लिए अभिभावक व शिक्षक कड़ी मेहनत करते हैं. उन्होंने कहा कि अभिभावक ही बच्चों के श्रेष्ठ गुरु होते हैं. छात्रों को नैतिक शिक्षा अभिभावकों से ही मिलती है. समारोह में 2023 में मैट्रिक की परीक्षा में रामगढ़ जिला के सेकेंड टॉपर मेघा कुमारी को सम्मानित किया गया. पढ़ाई व खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मौके पर सिस्टर संगीता, सिस्टर सुनीता मिंज, अनुपम जोजो, सिस्टर निर्मला, सिस्टर अल्मा, सिस्टर निशा, प्रभा, सुनीता, आशा मिंज, रंजनी सिन्हा, सुधीर कुमार, मो कमरूद्दीन, रेणु पॉल आनंद, कंचन, रजनी डुंगडुंग, मनीष संगीता, बेसिल, सुदीप, नीलिमा, पूजा, दीपा, मानशी, अल्मा, गायत्री मौजूद थे. प्रधानाध्यापिका सिस्टर सुमंती टोप्पो ने कहा कि स्कूल प्रबंधक समिति का उद्देश्य बच्चों को बेहतर शिक्षा देना है. सचिव अग्नेश बेक ने कहा कि बच्चे सबके प्यारे होते हैं. हर अभिभावक का यह दायित्व है कि वह अपने बच्चे को अच्छा वातावरण दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है