Loading election data...

एसीबी की रामगढ़ में बड़ी कार्रवाई, राजस्व कर्मचारी और अनुसेवक गिरफ्तार

रामगढ़ में एसीबी ने राजस्व कर्मचारी और अनुसेवक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी रामगढ़ अंचल कार्यालय और समाहरणालय से हुई है.

By Sameer Oraon | April 24, 2024 4:13 PM

रामगढ़ : एसीबी की टीम ने झारखंड में भ्रष्टाचार के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की है. राज्य की जांच एजेंसी ने बुधवार को रामगढ़ के राजस्व कर्मचारी और अनुसेवक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक राजस्व कर्मचारी ने किसी व्यक्ति से जमीन से जुड़े काम को लेकर रिश्वत की मांग की थी. इस बात की सूचना उक्त व्यक्ति ने एसीबी को दी. जिसके बाद एसीबी की टीम ने रामगढ़ अंचल कार्यालय से अनुसेवक अनिल मोहाली और समाहरणालय से राजस्व कर्मचारी अमित लोहार को गिरफ्तार कर लिया.

जमीन से जुड़े कोई काम को लेकर की गयी थी रिश्वत की मांग

जानकारी के मुताबिक रामगढ़ अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी अमित लोहार ने जमीन से जुड़े किसी काम को लेकर रिश्वत की मांग की थी. इसकी सूचना उक्त व्यक्ति ने एसीबी को दी. इसके बाद एसीबी के एसपी हजारीबाग के नेतृत्व में एक टीम बनी. इसके बाद उक्त व्यक्ति ने राजस्व कर्मचारी को फोन किया. उस वक्त राजस्व कर्मचारी अमित लोहार समाहरणालय में चुनावी कार्य में व्यस्त थे.

अनुसेवक अनिल मोहाली रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

चुनावी कार्य में व्यस्त रहने के कारण राजस्व कर्मचारी अमित लोहार ने रामगढ़ अंचल कार्यालय में पदस्थापित अनुसेवक अनिल मोहाली को पैसे देने को कहा. पैसे लेकर वह व्यक्ति जैसे ही अनुसेवक अनिल मोहाली के पास पहुंचा उसी वक्त एसीबी की टीम ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर एसीबी ने राजस्व कर्मचारी अमित लोहार को भी समाहरणालय से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, जिस व्यक्ति से पैसे की मांग की गयी थी उस व्यक्ति का क्या नाम है और किस काम के लिए पैसे की मांग की गयी थी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है.

Also Read: झारखंड के रामगढ़ में सड़क हादसा, एक की मौत, तीन की हालत गंभीर, बिहार के पटना से पूजा करने कार से आ रहे थे रजरप्पा मंदिर

Next Article

Exit mobile version