मेला देख कर लौट रहे दो दोस्तों की दुर्घटना में मौत

दो दोस्तों की दुर्घटना में मौत

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 10:16 PM

कुजू.सरहुल मेला देखकर लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत हो गयी. एक घायल हो गया. बताया जाता है कि कुजू कोलियरी शांतिनगर निवासी बबलू बेदिया (पिता चौहान बेदिया), लकड़ी गेट हेसागढ़ा निवासी संदीप लोहरा व छोटू गुरुवार को सरहुल मेला देखने के लिए बाइक से रांची स्थित गेतलसूद गये थे. वापस लौटने के दौरान रात करीब आठ बजे गेतलसूद डैम के पास मोड़ में अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकरा गयी. इसमें तीनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से रिम्स ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान बबलू व संदीप की मौत हो गयी. छोटू का इलाज हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version